Steve jobs tie sells in 31 cr mark zuckerberg old hoodie price in auction check details.

आपको जानकर हैरानी होगी कि नॉर्मल सी टाई और सालों पुरानी चिट्ठी और हूड्डी करोड़ों में बिकी हैं. स्टीव जॉब्स की टाई ने इस नीलामी में रिकॉर्ड बना दिया है. ये टाई 31 करोड़ रुपये में नीलाम हुई है. स्टीव जॉब्स तीन बार पहनी हुई टाई की कीमत नीलामी के लिए तय 1,000 डॉलर से 35 गुना ज्यादा है. नीलामी में फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की साल 2010 में पहनी गई ब्लैक हूड्डी की कीमत आपको हैरान कर देगी. ये ब्लैक हूड्डी 14 लाख रुपये (15,875 डॉलर) में नीलाम हुई. इस हूड्डी को 87 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया था.

इस हिसाब से नीलामी में इसकी कीमत कई गुना ज्यादा बढ़ गई. वैसे तो मार्क ने इस हूड्डी को कई बार पहना था. लेकिन TIME मैगजीन ने जब उन्हें ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना था तो उस दौरान भी उन्होंने यही हूड्डी पहनी थी.

मार्क जुकरबर्ग की ब्लैक हूड्डी

मार्क जुकरबर्ग की ब्लैक हूड्डी की खास बात ये है कि इस पर एक नोट लिखा हुआ है. जिसमें मार्क ने लिखा है मेरी सबसे फेवरेट ओल्ड फेसबुक हूड्डी. शुरुआती दिनों में मार्क ने इसे काफी पहना था. यहां तक कि इस हूड्डी के अंदर ओरिजनल मिशन स्टेटमेंट भी लिखा हुआ है. मार्क की ये हूड्डी काफी क्लासी और शानदार है.

स्टीव जॉब्स की चिट्ठी

स्टीव जॉब्स की टाई ही नहीं, उनकी लिखी पुरानी चिट्ठी भी 4.32 करोड़ रुपये में नीलाम हुई. इस चिट्ठी को उन्होंने अपने 19वें बर्थ डे (23 फरवरी) पर अपने बचपन के दोस्त टिम ब्राउन को लिखी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने भारत आने और कुंभ मेले में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी. वैसे उनकी इस इच्छा को उनकी पत्नी ने पूरा इस साल के महाकुंभ में शामिल होकर पूरा कर दिया है. महाकुंभ के दौरान स्टीव की ये चिट्ठी खूब वायरल भी हुई है. इसे सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने पसंद भी किया था.

Leave a Comment